पलामू: पलामू सेंट्रल जेल में अवैध वसूली का खेल; कैदियों के पैसों में 10% कमीशन लेने का आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू: जेल में बंद कैदियों के परिजन पैसे जेल के अंदर यदि भेजना चाहते हैं तो उसका 10% टैक्स देना पड़ता है और यह 10% टैक्स वहां सुरक्षा में तैनाथ पुलिस कर्मी लेते हैं यह हम नहीं बल्कि यह वायरल वीडियो इस बात का सबूत दे रही है।इस वायरल वीडियो में तैनात जवान ने क्या कुछ कहा आप भी सुने,

इस अवैध उगाही की पोल सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर ड्यूटी पर तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा ने खुद खोल दी है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा बंदी के परिजन से पैसे लेते हुए साफ कहता है कि “500 दीजिएगा तो 50 कटेगा, 100 दीजिएगा तो 10 कटेगा”। जब उससे पूछा गया कि कटौती क्यों की जा रही है, तो उसने बेझिझक कहा कि यह सब हवलदार प्रदीप भगत के निर्देश पर किया जा रहा है। पैसा उसी के पास जमा होता है।

इधर इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद सेंट्रल जेल के जेलर आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस अवैध वसूली की जानकारी मिली है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जेल प्रबंधन इस तरह की गैरकानूनी वसूली के खिलाफ है और इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।