बोकारो के बेरमो में मुहर्रम के पहले फिलिस्तीन का झंडा ! वायरल वीडियों का सच क्या है?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखण्ड : बोकारो के कोयला नगरी बेरमो में भी मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम की तैयारी कर रहे हैं। मुहर्रम सब्र, बलिदान और इंसाफ का प्रतीक है। जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। हालांकि फुसरो में इमामबाड़े दूसरे इमामबाड़े जाने पैकहा के दौरान फिलिस्तीन का झंडा देखा गया। इसका वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, देश लाइव इस वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता है यह एक जांच -पड़ताल का विषय हैं।

बताया जा रहा हैं कि ये वीडियों फुसरो बाजार के ओवरब्रिज का है। जिसमे कई लोग मौजूद दिख रहे हैं और जिसमे फिलिस्तीन का झंडा भी दिख रहा है। जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह -तरह की बाते और गुफ़्तगू कर रहें है। इसके साथ ही नजरें पुलिस और प्रशासन पर भी टिकी है। इस संबंध मे बेरमो एसडीपीओ विशिष्ट नारायण सिंह से पूछे जाने पर कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो कहीं दूसरे जगह का है पुलिस जांच कर रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें