जाति प्रमाण पत्र को लेकर एनसीपी का उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड : एनसीपी पार्टी द्वारा आज जमशेदपुर पूर्वी उपायुक्त को ज्ञापन देकर एनसीपी पार्टी द्वारा यह विरोध जताया गया कि झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जा रहा है जिससे कि झारखंड की 38% आबादी अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित है। झारखंड में कई ऐसे एसटी, एससी, और ओबीसी में मेधावी छात्र हैं, जो अच्छे शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी जाति प्रमाण पत्र के वजह से अपने अधिकारों को पाने में ,नौकरी पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार पांडे ने बताया कि आज झारखंड में सरकार के आदेश पर किसी भी जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। जिसमें की एसटी, एससी और ओबीसी प्रभावित हो रही है। झारखंड में 38 पर्सेंट आबादी ऐसी है। जो अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित है। पवन कुमार पांडे ने बताया कि आज झारखंड में अनैतिकता और भ्रष्टाचार का राज है। एसटी ,एससी ,ओबीसी के गरीब परिवार के बच्चे जो की अच्छी शिक्षा प्राप्त कर नौकरी की तलाश में है। पर जाति प्रमाण पत्र न होने की वजह से आज वह मेधावी छात्र-छात्राएं अपने नौकरी से और अधिकारों से वंचित हो रही है। एक सवाल के जवाब में पवन कुमार पांडे ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे। साथ ही साथ राज्यपाल की कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे, पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें