बरकाकाना पुलिस ने सऊद हत्याकांड के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, भेजा जेल,  एसपी ने दी जानकारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़,झारखंड : बरकाकाना पुलिस ने सऊद हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रामगढ़ जेल भेज दिया है मुख्य अभियुक्त के एबाद अंसारी को रांची के ओरमांझी से पकड़ा गया है जबकि उसके साथ ही अशफाक अंसारी की गिरफ्तारी कर ली गई है। इससे पूर्व आफताब अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । रामगढ़ एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि जी टर्बो गाड़ी को साउद चलता था उसे चोरी कर बेचने का दबाव के बाद अंसारी उस पर लगातार बना रहा था लेकिन वह इससे इनकार कर रहा था । मोहर्रम के दिन योजना बनाकर अभियुक्तों ने सऊद अंसारी को पीरि भट्ठा ले गए और वहीं पर नशे करना के बाद चाकू से उसकी हत्या कर दी और शव को ईट भट्ठे में डाल दिया ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें