लातेहार, झारखंड: बालूमाथ थाना अंतर्गत शुक्रवार मध्य रात्रि को मगध सीसीएल के कोल माइंस में माइनिंग का काम करा रही आउटसोर्सिंग कंपनी भीपीआर के कैम्प पर अपराधियों ने गोली बारी कर दो वाहन (एक डोजर और एक वॉल्वो हाईवा) को आग के हवाले कर दिया है।
घटना SISF सिक्योरिटी कैंप से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर घटी है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की और वाहन आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद निकल गए। घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने घटनास्थल पर परचा फेक कर लिया है।पर्चा में भीपीआर आउटसोर्सिंग कंपनी को धमकी दी गई है।
मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ लगता है। घटना के बाद से कंपनी में दहशत है। इस घटना से कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।बता दे की राहुल दुबे गैंग इस तरह की घटना का अंजाम पहले भी दे चुका है । इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय थाना पुलिस अपराधियों को धर पकड़ करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
