जमशेदपुर: बिरसानगर स्थित हुरलूंग जलापूर्ति बनकर तैयार हुआ, मगर रख रखाव के आभाव मे स्थिति बत से बत्तर है जिससे स्थानीय लोगों मे हर समय डर का माहौल रहता है, जो पानी की टंकी बनाई गईं है उस पानी की टंकी मे लगे बांस के भाड़े को अभी तक नहीं खोला गया है, जिससे पूरा बांस का बाड़ा सड़ कर गिर रहा है । वंही आस पास के लोगों मे हर समय डर का माहौल बना हुआ है, यह योजना जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे नल जल योजना के तहत बना था, मगर पानी की टंकी का काम पूरा हो गया, वंही अब तक पानी की टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई, मगर पानी टंकी बनने के समय जिस बांस का भाड़े का उपयोग किया गया था, उसे अब तक नहीं खोला गया है, जिससे बांस अब सड़ चूका है, ज़ब आंधी चलती है तो यह बांस टूट कर गिरता है, जिससे आस पास के लोगों को चोट लगने का खतरा बना रहता है।
विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है, ज़ब टंकी का काम पूरा हो गया, तब बांस के भाड़े को खोल देना चाहिए, मगर लापरवाही किसी दिन किसी की जान भी ले सकती है, आस पास के लोगों मे दहसत का माहौल बना हुआ है, जिस सड़क के किनारे यह पानी की टंकी बनी है, वह सड़क टेल्को को एनएच 33 को जोड़ती है, सड़क पर ट्रैफिक भी रहता है, अगर बांस किसी वाहन पर गिरे तो उसका भी नुकसान होगा। अब देखना यह है, विभाग कब जागेगा और कब इस पानी टंकी से सड़े हुए बांस के भाड़े को खोल कर हटाया जाएगा, यह आने वाला समय ही बताएगा।
