सड़क से शिक्षा तक… पाकुड़ में दिशा समिति की बैठक में विकास योजनाओं की गहन समीक्षा, सांसद विजय हांसदा ने दिए सख्त निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ ,झारखंड : पाकुड़ समाहरणालय सभागार में शनिवार को राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, लंबित परियोजनाओं की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनरेगा जैसी योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने, एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों व पुल-पुलियों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ ने बोर्ड परीक्षा 2025 में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान सांसद, विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों को अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, मिनी ट्रैक्टर, धोती-साड़ी, वनपट्टा और डमी चेक आदि का वितरण किया गया।बैठक में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, पाकुड़ विधायिका निसात आलम, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें