बोकारो,झारखंड : बोकारो जिला में बीते 16 जुलाई को गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं नक्सली दस्ते के बीच हुई मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सघन सर्च अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गोमिया थाना क्षेत्र के काशीटांड जंगल में कोबरा 209 बटालियन, जिला बल और स्थानीय पुलिस के संयुक्त दल द्वारा व्यापक सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जंगल से भारी मात्रा में नक्सली हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। जब्त सामानों में एक SLR राइफल, एक एके-47 राइफल, SLR की गोलियां, कोडेक्स वायर, मैगजीन और अन्य घातक विस्फोटक सामग्री शामिल हैं।मामले में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सुरक्षा बलों एवं नक्सली दस्ते के बीच हुई मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सघन सर्च अभियान लगातार जारी थी। उसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा गोमिया थाना क्षेत्र के काशीटांड जंगल से शुक्रवार को भरी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अलग अलग रूट में जहां नक्सलियों का छुपने या भागने का रास्ता है हर उस जहां पर मल्टीपल टीम कॉबिंग ऑपरेशन चला कर सर्च कर रही है। उसी क्रम में जो हथियार बरामद की गई है संभवतः नक्सलियों द्वारा भागने के क्रम में छोड़ दिया गया हो और जैसे जैसे सर्च अभियान और बढ़ेगा रिकवरी का चांसेज और ज्यादा होगा।
