हजारीबाग, झारखंड : हजारीबाग के बरही प्रखंड अंतर्गत कोनरा बायपास रोड स्थित जियाडा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राधा गोपाल लोह फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। घटना सुबह करीब 8.5 बजे फैक्ट्री के एक नंबर फर्नेस में हुई, जहां क्वाइल के फटने से एक के बाद एक चार से पांच धमाके हुए। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। हालांकि सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई। धमाके के बाद करीब आधे घंटे तक फैक्ट्री का गेट बंद रहा, जिससे बाहर जमा लोगों में चिंता बढ़ गई और अंदर किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जाने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार बिमल और थाना प्रभारी आभास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौजूद फैक्ट्री के मजदूरों व कर्मियों ने बताया कि धमाका फर्नेस बायलर के क्वाइल के पंक्चर होने से हुआ। किसी भी कर्मचारी या मजदूर को कोई चोट तक नहीं आई है।
मौके पर पहुंचे विधायक मनोज यादव व प्रशासनिक पदाधिकारी ने घटना पर राहत की सांस ली। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन को सख्त हिदायत दी कि वह सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करे। वहीं विधायक ने प्रशासन को उक्त फैक्ट्री समेत बरही में संचालित अन्य सभी फैक्टरियों में सुरक्षा मानकों की जानकारी लेने और उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में किसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
