जमशेदपुर रांची जोन के आईजी अखिलेश झा आज शाम जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


जंहा जिला के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने उनका स्वागत किया

साथ ही आईजी अखिलेश झा ने एसएसपी कार्यालय सभागार मे शहर मे हो रहे आपराधिक घटनाओ को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, बैठक मे शहर के तमाम डीएसपी और थानेदार मौजूद रहें, डीआईजी अखिलेश झा ने मीडिया से बात चीत मे कहा कि शहर मे हो रहें आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने को बैठक की गईं, साथ ही तमाम डीएसपी थानेदार को आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया है, साथ ही जिन जिन लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड है उनका सत्यापन और उनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है, साथ ही क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया गया कि उनके थाना क्षेत्रों मे घटनाये घाटी तो उस घटना का खुलासा जल्द से जल्द कर दें, साथ ही निर्देश दिया गया कि वे अपने रिसोर्ष बढ़ाये ताकि घटना का खुलासा हो सके, उन्होंने कहा कि शहर मे चोरी और गृह भेदन की घटनाएं भी बढ़ी है, उसको लेकर भी निर्देश दिया गया है कि थानेदार जल्द उसका भी खुलासा करें और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजनें का काम करें।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।