नावाडीह के बारीडीह जंगल में हुई हत्या का एसआईटी ने 72 घंटे में किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो: बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बारीडीह जंगल में बीते 14/15 मई की रात कार सवार एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने 72 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्‌भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। हत्या में प्रयुक्त 1 देशी सिक्सर, 1 देशी कट्टा, 9 एम एम की 5 राउण्ड गोली, 315 बोर की 3 गोली, 4 मोबाईल सेट सहित 1 स्कुटी बरामद की गई है।इस हत्या के विरोध में गुरुवार सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ नावाडीह थाना का घेराव किया। इस दौरान थाना परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी को हटाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस की देरी से मौके पर पहुंचने से लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।एसपी ने बताया कि इस कांड की साजिश महिला अभियुक्त चंपा देवी ने रची थी, जो विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैया गांव की रहने वाली है। वर्ष 2024 में दुर्गा पूजा नवमी की रात उसके पति खगेश्वर पंडित की मौत हो गई थी। चंपा देवी को शक था कि मृतक हेमलाल पंडित ने ओझा-गुनी के नाम पर उसके पति को ज़हर देकर मार दिया। इसी शक के आधार पर उसने अपने मित्र प्रकाश सिंह के जरिए धनबाद के शूटरों से संपर्क कर हत्या की सुपारी दी।छह महीने तक योजना बनाते हुए 13 मई को पहली बार घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़भाड़ के कारण प्रयास विफल रहा। इसके बाद डोमन राम नामक आरोपी ग्राहक बनकर हेमलाल पंडित के घर गया और भूत-प्रेत से मुक्ति दिलाने के बहाने लालच देकर जंगल में बुलाया, जहां उसे गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के लिए कुल 3 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 2 लाख 35 हजार रुपये अब तक दिए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और SIT द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें