डिमना लेक में नहाने गए दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: डिमना लेक में सोमवार शाम नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है। बरामद शव की पहचान डिमना निवासी प्रतीक रजक के रूप में हुई है। शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज निकाला गया।घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे की है जब मानगो के पांच युवक डिमना लेक घूमने पहुंचे थे। सभी स्नान करने के लिए पानी में उतरे, लेकिन दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख अन्य तीन युवक भाग खड़े हुए और स्थानीय लोगों को सूचना दी। डूबे युवकों में एक की पहचान नितिन गोराई (18) के रूप में हुई है, जो मानगो पायल टॉकीज के समीप रामकृष्ण कॉलोनी का निवासी है। वह चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर का छात्र था और घर पर बिना बताए दोस्तों के साथ डिमना गया था। नितिन, शिबू गोराई का इकलौता पुत्र है।घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन व गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद है। नितिन की तलाश मंगलवार देर शाम तक जारी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि डिमना लेक जैसे गहरे जलाशयों में बिना सुरक्षा उपायों के स्नान न करें।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें