जेआरडीसीएल के खिलाफ फूटा गम्हरिया हाट बाजार एवं स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा, सर्विस रोड में कचड़ा गिरा कर रूट कर दिया गया डायवर्ट, स्थानीय व राहगीर परेशान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: मंगलवार को दुकानदारों ने अपना आक्रोश दिखाया और कहा कि कई दिनों से आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा नाला सफाई करने के बाद उसे सर्विस रोड में डाल दिया गया हैं, जिससे दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जेआरडीसीएल के द्वारा इस कचरे को हटा दिया जाना था । लेकिन लगातार कचरा और गंदगी फैल रहा है, सूचना करने के बाद भी टालमटोल किया जा रहा है और अभी तक कचरा यस के तस पड़ा हुआ है, जिससे स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसे लेकर उन्होंने अब आंदोलन का रुख अख्तियार करने का मन बना लिया है।वहीं पूरे मामले को लेकर जब जेआरडीसीएल के पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि कॉन्टैक्टर ऐश्वर्या भगवान का अभी नाला की सफाई का काम अभी जारी है लेकिन पुराने कचड़े को कल तक साफ करवा लिया जाएगा ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें