गुलमोहर की छात्रा आद्रिशा बनीं लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : गुलमोहर हाई स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा अद्रिशा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। एम वी प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजेता को दो लाख ₹ का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।अद्रिशा ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के बल पर सभी आठ राउंड सफलता पूर्वक पूरा कर यह मुकाम हासिल किया है। प्रतियोगिता में इंटरव्यू राउंड, स्पोर्ट्स राउंड, टैलेंट राउंड, क्राउन फोटोशूट, नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड, रैंप वॉक के टॉप 5 राउंड और प्रश्नोत्तर राउंड शामिल थे। विशेष रूप से नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में अद्रिशा ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की पोशाक में मंच पर उतरी ।नाना – नानी ने अद्रिशा की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह झारखंड में रनअप रही है। अभी एशिया में जीतकर हम लोगों का मान बढ़ाया है।अद्रिशा की रुचि मॉडलिंग में है। वह जहां तक जाना चाहेगी, हम लोग सब साथ देंगे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें