दुमका : 18 मजदूरों ने दो एजेंट पर 3 लाख 6 हजार रुपए गबन करने का लगाया आरोप ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका : झारखंड सरकार मजदूरों को जागरूक करने के लिए तरह तरह की जागरूकता अभियान चला रही है, बाबजूद एजेंट के झांसा में आकर अपनी मेहनत की मज़दूरी की सारी राशि एजेंट गबन कर मालामाल हो रहे हैं, ऐसा मामला दुमका जिला में देखने को मिल रहा है। 18 मजदूरों ने दो एजेंट पर 85 हजार रुपए गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त, दुमका विधायक, श्रम अधीक्षक को आवेदन देकर मजदूरी राशि दिलाने की गुहार लगाई है, सभी मजदूरों गरीब आदिवासी पहाड़िया मजदूर हैं। सभी ने मसलिया प्रखंड के टोंगरा थाना क्षेत्र हाथियापाथर गांव के कुदुस अंसारी और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खेडबना गांव के एजेंट नजरूल अंसारी पर गबन का आरोप लगाया है। सभी ने बताया कि मजदूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश बीआरओ के 108 आरसीसी के काम करने के लिए दो एजेंट कुदुस अंसारी और नजरूल अंसारी ने वर्ष 2024 नवंबर में 18 मजदूरों को काम करने के लिए लेकर गया था, जिसमें प्रत्येक महीने 17000/ रूपये के दर से काम कराया गया, लेकिन सभी मजदूरों से काम कराने के बाद दोनों एजेंट ने मज़दूरी की राशि नहीं दिया और ना सभी के नाम में बने एटीएम कार्ड में रख लिया है, इस मामले को लेकर सभी 18 मजदूरों ने जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से जल्द मजदूरी की राशि एजेंट से दिलाने की मांग की है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें