देवघर को पीएम मोदी की सौगात, शंकरपुर रेलवे स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर : देवघर के मधुपुर जसीडीह रेलखंड स्थित शंकरपुर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 103 ग्रामीण रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया । देवघर के मधुपुर जसीडीह रेलखंड स्थित शंकरपुर स्टेशन का भी आज ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।इस मौके पर देवघर के शंकरपुर स्टेशन पर डीआरएम चेतनानंद,एम्स निदेशक सौरव वासने के साथ भाजपा के वरिष्ठ सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे।ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान भाजपा सांसद के निशिकांत दुबे ने कहा कि एक वक्त हुआ करता था कि लोग देवीपुर के शंकरपुर गांव में देर शाम आना पसंद नहीं करते थे। लोगों को यह डर होता था कि कहीं उनके साथ लूटपाट की घटना ना हो जाए। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत विकास कर रहा है।जिसका प्रमाण देवघर का शंकरपुर स्टेशन है। वही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देवघर में रेलवे के और भी कार्य किए जाएंगे। जिसको लेकर वह गंभीर है। इसके अलावा उन्होंने शुक्रवार से सऊदी अरब के दौरे पर जाने को लेकर कहा कि वह अगले 15 दिन के लिए गोड्डा लोकसभा की जनता से दूर रहेंगे क्योंकि उन्हें भारत सरकार के द्वारा सऊदी अरब भेजा जा रहा है। उन्होंने पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम लेते हुए कहा कि जब उन्हें सऊदी अरब के दौरे पर जाने के लिए चयन किया गया तो उनके मित्र शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप हमेशा ही मुसलमान के विरोध में बोलते हैं और आज मुस्लिम देशों के भ्रमण पर जा रहे हैं। जिससे लोगों को यह पता चलेगा कि आप पाकिस्तान के विरोधी हैं । ना की मुसलमान के विरोधी है। लेकिन जब आप मुस्लिम कंट्री का भ्रमण करेंगे । और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बात रखेंगे तो लोगों को पता चलेगा कि बीजेपी मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि पाकिस्तान विरोधी है।सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उन्हें कहा कि जब आप सऊदी अरब जाएंगे तो वह अपने सोशल साइट पर टैगलाइन देंगे की बजरंगी भाईजान चले मक्का मदीना।वही उन्होंने भाजपा नेता सीता सोरेन के बयान पर कहा कि वह जो भी कह रही है राज्य सरकार से कह रही है। राज्य सरकार को इस पर काम करने की आवश्यकता है।बता दें कि भाजपा नेता सीता सोरेन ने पिछले दिनों यह बयान दिया था कि यहां के स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे सिर्फ संसद में डेमोग्राफी चेंज की बात करते हैं लेकिन पिछले 15 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें