जमशेदपुर :झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार पर शराब नीति को लेकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान इंडिया गठबंधन की सरकार ने भाजपा की शराब नीति को सर्वश्रेष्ठ माना है।रघुवर दास ने वर्तमान शराब नीति में घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 600-700 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। घोटाले के आरोपी अभी जेल में बंद हैं। रघुवर दास ने कहा कि जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी होगी। उन्होंने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा की नई शराब नीति 2025 नियमावली में कैबिनेट ने जो प्रस्ताव दिया है, वह हमारे समय बनी 2018 शराब नीति नियमावली के अनुसार है।
हेमंत सरकार ने माना है कि अन्य राज्यों के नियमावली से ज्यादा अच्छा 2008 में बनी नियमावली है। उन्होंने बताया कि 2018 और 2019 में हमारे समय 1082 करोड रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई थी और वह अगले साल 2019-20 में बढ़कर राजस्व दुगना हो गया और यह राशि 2009 करोड रुपए हो गई। हमारे शराब नियमावली झारखंड के हित में थी और हमने शेड्यूल एरिया में कम से कम शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी थी। उन्होंने बताया कि 2020 में हेमंत सरकार ने दो बार नियमावली बदली है। उस समय के उत्पाद सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आज होटवार जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार ने राजस्व में कमी की है, जिससे झारखंड में शराब सस्ता मिल रहा है। अभी पुन: एक बार फिर 2018 शराब नियमावली के अनुसार ही कैबिनेट ने प्रस्ताव दिया है ।
