कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए पाकुड़ प्रशासन सतर्क, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़: कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड मरीजों की मिलने की संभावना को लेकर पूर्व तैयारियों के तहत उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों की टीम के साथ बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों के बारे में जानकारी ली गई। अस्पताल में सभी तरह के इंतजाम को देखा गया ताकि कोविड मरीजों को जिले में ही सारी सुविधाएं एवं चिकित्सा मिल सकें। कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्था और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने एमटीसी, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सामान्य मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त किया। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आमलोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने। उपायुक्त ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर व सुदृढ़ करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी लगन के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें