जमशेदपुर : रंगदारी मांगने का मामला शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार सामने आता है, लेकिन इस बार घाटशिला के जिला परिषद सदस्य को ही रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की ओर से आज जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा की घाटशिला के एक बिल्डर की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें करण सिंह को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने ग्रामीण एसपी और एसएसपी से मामले पर जांच करने की मांग की है। वहीं विधायक सरयू राय ने घाटशिला के स्थानीय विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन से इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है, साथ ही विधायक सरयू राय घाटशिला थाना पहुंचे, और पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली है। विधायक सरयू राय नें पुलिस की मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विधायक सरयू राय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस मामले में दोनों पक्ष आपस में समझौता करने के लिए तैयार है तो, थानेदार ने क्यों जिला परिषद को जेल भेजा , आखिर थाना प्रभारी किसके दबाव में इस तरह का काम कर रहे है, पुलिस जनप्रतिनिधि को डराना चाहती है, जनता के मुद्दे को उठाने पर पुलिस जनप्रतिनिधि को जेल भेजने की धमकी दे रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस अपना काम करें मनमानी करेगी तो इसके खिलाफ हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
