हजारीबाग के केरेडारी में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, दो वाहनों में लगाई आग ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबागः जिला के पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. टीएसपीसी संगठन के उग्रवादियों ने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो स्कैनिया वाहनों को अपना निशाना बनाया.रविवार 1 जून की रात करीब 8 बजे उग्रवादियों ने पहले वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक के घायल होने की भी सूचना है. आग लगने से दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए.इस घटना की सूचना मिलते ही पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर कौशल जी के नाम से एक पत्र भी बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इस वारदात को लेकर थाना प्रभारी विक्की ठाकुर ने बताया है कि आगजनी की घटना की जांच की जा रही है, पिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. घटनास्थल से नक्सलियों के पत्र में संगठन ने एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी सहित डीओ होल्डर कंपनियों को चेतावनी दी है कि संगठन से बातचीत किए बिना किसी भी प्रकार का कार्य शुरू न करें. इस पत्र के माध्यम से यह भी धमकी दी गई है कि अगली बार इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों की होगी.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें