हंटरगंज में शराब माफिया पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने 15 अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त, दो तस्कर गिरफ्तार, 125 लीटर अवैध महुआ शराब और एक बाइक जब्त, अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हंटरगंज : हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार सीमावर्ती जबड़ा गांव में सोमवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ हंटरगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है। चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर छापेमारी करते हुए यह करवाई की गई। इस दौरान 125 लीटर महुआ शराब और एक चोरी की बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। वही 15 शराब भट्टी को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करते हुए 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया, साथ ही दो तस्कर सूर्यदेव यादव एवं ननकू यादव जबड़ा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। चतरा पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली थी की जबड़ा गांव में अवैध महुआ शराब के निर्माण और सीमावर्ती राज्य बिहार में बिक्री हो रही है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

प्रशासन की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की यह करवाई दर्शाती है की अब थाना क्षेत्र के अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आगे भी ऐसी कार्रवाई करती रहेंगी। इधर हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने हंटरगंज थाना क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए आम जनता से सहयोग करने की अपील की।अभियान में थाना प्रभारी के आलावे दर्जनों सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें