गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे शांति नगर में वृद्ध महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने और घर के पास चारदीवारी बनाकर रास्ता बंद करने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है.सोमवार को गम्हरिया अंचलधिकारी अरविंद बेदिया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की पुलिस बल के साथ शांति नगर निवासी प्रताड़ित महिला कौशल्या देवी के घर पहुंचे. जहां मामले की जानकारी प्राप्त कर पड़ोसी दिलीप घोष के द्वारा महिला के घर के रास्ते को जबरन छेक कर बनाए गए चारदीवारी को तोड़ दिया गया.
मौके पर मौजूद गम्हरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिलीप घोष एवं उनके परिवार वाले वृद्ध महिला कौशल्या देवी को डायन का कर प्रताड़ित कर रहे थे. साथ ही उनके घर जबरन नाले के गंदा पानी बहाने और मुख्य रास्ते को चारदीवारी निर्माण कर रोक दिया गया था. जिसे आरोपी दिलीप घोष के द्वारा ही स्वत: तोड़ दिया गया है.
साथ ही दिलीप घोष को सख्त हिदायत दी गई है कि वे दोबारा वृद्ध महिला को प्रताड़ित नहीं करेंगे. ऐसा दोबारा करने पर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय वन विभाग के जमीन पर बसे लोगों को भी हिदायत दी गई है कि वे अतिक्रमण नहीं करेंगे, अन्यथा अतिक्रमण कर किये गए निर्माण को तोड़ दिया जाएगा.
गौरतलब है वृद्ध महिला कौशल्या देवी को प्रताड़ित करने के बाद डायन प्रथा उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलाने वाली पद्मश्री छुटनी महतो ने मामले में संज्ञान लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया था. उसके बाद मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई, जिससे प्रशासनिक महकमें हलचल मच गई थी.
