पाकुड़ में प्रोजेक्ट प्रयास- हुनर से होनहार तक का सफ़र अंतर्गत इंटीग्रेटेड रूरल इंटर्नशिप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, उपायुक्त ने इंटर्न लोगों के बीच अभिवादन कीट का किया वितरण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़: प्रोजेक्ट प्रयास हुनर से होनहार तक का सफर अंतर्गत इंटीग्रेटेड रूरल इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रशासन पाकुड़ के द्वारा सूचना भवन सभागार में आयोजित किया गया।उपायुक्त ने कहा कि इंटीग्रेटेड रूरल इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, गरीबी उन्मूलन और सामुदायिक सशक्तिकरण पर केंद्रित एक कार्यक्रम है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करता है, ताकि वे ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर काम कर सकें और ग्रामीण समुदायों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकें। उपायुक्त मनीष कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन है कि किस प्रकार से हमलोग विकसित झारखंड का निर्माण कर सके और उसके लिए विकसित गांव का निर्माण करना बहुत आवश्यक है। उसी के आलोक में आज प्रोजेक्ट प्रयास के तहत इंटीग्रेटेड रूरल इंटर्नशिप प्रोग्राम का आज शुरुआत की गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में 30 इंटर्न को नियुक्त किए गए हैं जो अगले 2 महीने तक सरकार की बहुत सारी महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं को उसको ग्राउंड पर जाकर स्टडी करेंगे। फील्ड एक्स्पोजर के बाद सभी इंटर्न को फील्ड विजिट पर भेजा जाएगा। उम्मीद है कि सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। सभी में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अगले 2 महीने के बाद हमें काफी सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें