हमारी धरती, हमारा भविष्य – सुधीर कुमार पप्पू ,अधिवक्ता ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप सोनारी कदमा लिंक रोड में पूर्व जिला वन पदाधिकारी समीर कुमार अधिकारी पूर्व रेंजर अजय कुमार के द्वारा पौधा का वितरण किया गया , वही डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क कदमा एवं ललन अखाड़ा परदेशी पाड़ा  सोनारी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि पर्यावरण हमें जीवन देता है हवा, पानी, पेड़-पौधे, जानवर, और मिट्टी ये सब हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा हैं। लेकिन आज यह सब खतरे में हैं, हमारी लापरवाही, बढ़ते प्रदूषण, जंगलों की कटाई और जलवायु परिवर्तन के कारण है । हमारी धरती, हमारा भविष्य” हमें यह संदेश देता है कि अब समय आ गया है कि हम सिर्फ बातें न करें, बल्कि व्यवहारिक कदम उठाएँ। हम सब छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव ला सकते हैं।  एक पौधा लगाना, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना ,जल और बिजली की बचत करना और लोगों को जागरूक करना, वायु प्रदूषण, जिसमें वाहनों से निकलने वाला धुआं एक प्रमुख कारण है। इसलिए हमें अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन (public transport) का उपयोग करना चाहिए, साइकिल चलाना चाहिए और पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए। ध्वनि प्रदूषण, जो कि ज़ोर से बजने वाले हॉर्न, लाउडस्पीकर, पटाखों और मशीनों से होता है, यह ना सिर्फ इंसानों के लिए, बल्कि जानवरों और पक्षियों के लिए भी हानिकारक है। हमें इसका भी ध्यान रखना होगा ,अनावश्यक शोर से बचना चाहिए और दूसरों की शांति का सम्मान करना चाहिए।आईए, आज हम सब मिलकर ये संकल्प लें कि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस सुंदर धरती पर सांस ले सकें। इस कार्यक्रम में समीर कुमार अधिकारी, अजय कुमार, लल्लन सिंह ,दिनेश राव, बापी दादा ,मनोज सोनी ,अनिल प्रसाद ,संजय प्रसाद, पूदान चौधरी, पूर्व डीएसपी राजेंद्र राय ,समाजसेवी पन्ना सिंह ,प्रदीप लाल ,ज्ञान देवबाग ,मुरली गोप, गणेश साहू, किशोर चौधरी, शीतल दास उमाशंकर सिंह ,राजकुमार ,गणेश प्रसाद, राजकुमार दास,  हरिदास, सर्वेश प्रसाद ने सहयोग किया l

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें