जमशेदपुर : आज दुनिया की आबादी को सुरक्षित और संरक्षित करना है तो ऑक्सीजन को बचाना और बढ़ाना होगा और इसके लिए वृक्षारोपण एक सरल और सम्यक समाधान है। इसलिए हम सब अपने विशेष अवसर यानी जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और अन्य अवसरो पर पेड़ लगाएं। संभव हो तो प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार कर अपने साथ कपडे का बैग सदैव साथ रखे ।
