विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीटीफ़ / आर डी टाटा एजुकेशन सेंटर द्वारा पौधरोपण एवं सफाई एनटीटीफ़ अभियान में चलाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : आज दुनिया की आबादी को सुरक्षित और संरक्षित करना है तो ऑक्सीजन को बचाना और बढ़ाना होगा और इसके लिए वृक्षारोपण एक सरल और सम्यक समाधान है। इसलिए हम सब अपने विशेष अवसर यानी जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और अन्य अवसरो पर पेड़ लगाएं। संभव हो तो प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार कर अपने साथ कपडे का बैग सदैव साथ रखे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें