बिहार पुलिस के सस्पेंड एएसआई के घर से AK-47 बरामद, 1 करोड़ से ज्यादा कैश मिला; STF ने दबोचा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार: बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने समस्तीपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एके-47 और इंसास रायफल जैसे सेना स्तर के हथियारों के साथ कुख्यात अपराधी सरोज सिंह को उसके चार सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. सरोज सिंह पूर्व में बिहार पुलिस का सिपाही रह चुका है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है. छापेमारी में सेना के स्तर के हथियार और भारी दस्तावेज बरामद हुए हैं.सरोज कुमार सिंह वर्ष 2008 में बिहार पुलिस में आरक्षी के रूप में नियुक्त हुआ था. जहानाबाद जिले के यातायात थाना में पदस्थापित रहते हुए उस पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के प्रमाण मिले. इसके बाद उसे पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद द्वारा अनुशासनहीनता और संदेहास्पद आचरण के आधार पर निलंबित कर दिया गया. उसके विरुद्ध मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या की कोशिश, बलवा, आर्म्स एक्ट का उल्लंघन, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं.छापेमारी में एक एके-47 रायफल, 1 मैगजीन , एक इंसास रायफल , एक कारबाइन , .एक 306 बोर रायफल , दुनाली रायफल का बैरल , 145 जिंदा कारतूस, 6 मैगजीन, एक बुलेट मोटरसाइकिल, ज़मीन के दस्तावेज (अनुमानित मूल्य रुपये 1 करोड़ 10 लाख), दो मोबाइल (एप्पल और सैमसंग) और 22 जाली मुहरें बरामद की गई.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें