पाकुड़: शहर के रविंद्र भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें महावीर मड़ैया को एक बार फिर पार्टी का जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान प्रखंड अध्यक्षों के नामों की भी विधिवत घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अशोक मांझी ने की, जबकि संचालन पार्टी के वरीय नेता रंजीत सिंह ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने महावीर मड़ैया के संगठनात्मक अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और वर्षों से किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उन्हें पूरी तरह योग्य प्रत्याशी बताया।
चुनाव प्रक्रिया रही पारदर्शी, निर्विरोध हुआ चयन l
प्रदेश सचिव अशोक मांझी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर 25-28 मई तक जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। विधिवत आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन किसी अन्य प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने के कारण महावीर मड़ैया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
प्रखंड अध्यक्षों और नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा l
बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों की भी नाम की घोषणा की गई, जिसमें पाकुड़िया परवेज आलम महेशपुर के लिए सदानंद यादव,अमड़ापाड़ा क विनोद ठाकुर,पाकुड़ के लिए रमेश सिंह,हिरणपुर से राजेश सिंह,लिट्टीपाड़ा से मनोज मड़ैया शामिल हैं वहीं पाकुड़ नगर अध्यक्ष अमित सिंह,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपा टुडू,जिला उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, अमन कुमार सिंह,जिला महासचिव दीपेंद्र तिवारी,जिला सचिव रंजीत सिंह, हजरत शेख (पुन),कार्यकारिणी सदस्य श्रवण भगत शामिल हैं।
दर्जनों लोगों ने थामा राजद का दामन
पार्टी की इस बैठक में दर्जनों नए लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। लाल मरांडी, रामजी यादव, अजीत सिंह, सुरेश मरांडी, सिमोन किस्कू, अजय मुर्मू समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी में शामिल होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
महावीर मड़ैया बोले – संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाना प्राथमिकता
दूसरी बार जिला अध्यक्ष बने महावीर मड़ैया ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद संगठन को गांव-गांव तक ले जाने, पिछड़े और वंचित वर्गों को न्याय दिलाने तथा इंडिया गठबंधन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों व नवदामनधारी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि “अब पार्टी का बोझ आप सभी के कंधों पर है, एकजुट होकर काम करेंगे तो आगामी चुनाव में राजद एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगा l
