तांत्रिक के चक्कर में पति ने पत्नी को किया घर से बेघर , बेटी के साथ 24 घंटे से भूखे प्यासे धरने पर बैठी, पति फरार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मशेदपुर : सोनारी कुम्हार पाड़ा स्थित मनबोध बस्ती की क्वार्टर नंबर 842 की रहने वाली कोमल सिंह 48 घंटे से अपने घर के दरवाजे पर बैठी है, वैसे इस महिला के पति को एक तांत्रिक ने अपने बस में कर लिया है, और तांत्रिक ने इस महिला के पति को महिला से दूर कर दिया है, इतना ही नहीं जादू टोना और तंत्र-मंत्र के कारण अब इस महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। वैसे पति बलदेव सिंह अब तांत्रिक के साथ रहना चाहता है और तांत्रिक किन्नर है।बलदेव सिंह टाटा स्टील का एम्पलाई भी रह चुका है, वैसे यह महिला अपने बेटी को लेकर अपने पति के दरवाजे पर 48 घंटे से बैठी है, वह स्थानीय थाना का चक्कर लगाकर थक चुकी है, और महिला थाना भी पहुंच कर थक चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दे कि महिला की 16 वर्ष पहले शादी हुई थी उसका एक 14 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष का बेटी है । आसपास के लोग और महिला का कहना है कि इसके पति का उस किन्नर तांत्रिक से अवैध संबंध है और एक बार दोनों कमरे में भी पकड़े जा चुके है। इधर महिला का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें