जमशेदपुर : सड़क पर हेलमेट या बाइक के कागजात जांच करते समय ऐसा नियम बिल्कुल ही नहीं है कि ट्रॉफिक पुलिस का जवान किसी की चाभी जबरन छीन ले. लेकिन शहर में ऐसा मामला बराबर सामने आ रहा है. ट्रॉफिक पुलिस के जवानों ने तो टाटा स्टील के अधिकारी को भी नहीं छोड़ा है. कुछ इसी तरह का एक मामला आज सुबह सिदगोड़ा के 28 नंबर रोड खटाल के निकट से सामने आया है. प्रदीप तियू न्यू बारीडीह के रहने वाले हैं और वे टाटा स्टील में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. सुबह पत्नी को लेकर एग्रिको विद्यापतिनगर में डॉक्टर के पास गए थे. उन्होंने पत्नी को बाइक से अभी उतारा ही था कि पेड़ के पीछे छिपकर बैठा ट्रॉफिक पुलिस का जवान दौड़कर वहां पर पहुंचा और जबरन उनकी बाइक की चाभी छिनने का प्रयास किया. बाइक की चाभी जब जवान नहीं छिन सका तब उसने सिर पर से हेलमेट ही उतार लिया. इसके बाद जबरन बाइक को भी वहां से लेकर जाने की कोशिश की गई.
टाटा स्टील के अधिकारी प्रदीप तियू ने बताया कि ट्रॉफिक पुलिस के जवान नियमों का खुला अवहेलना कर रहे हैं. एसएसपी और डीसी बराबर कहते हैं कि जबरन बाइक सवार की चाभी छिनने का नियम नहीं है. बावजूद इस तरह का घटनाएं आए दिन सामने आ रही है.
