जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई पर्स छिनतई की घटनाओं का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान बिरसानगर निवासी सौरभ झींगन और परसुडीह सरजामदा निधिर टोला निवासी रवि सुंडी के रूप में की गई है. डीएसपी विधि-व्यवस्था तौकीर आलम ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया जारी है.डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि मुख्य आरोपी सौरभ झींगन के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट और छिनतई के तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस इन मामलों की भी पुनः जांच कर रही है. छापेमारी दल का नेतृत्व परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद ने किया. टीम में पुअनि अरुण कुमार, विरेंद्र कुमार सिंह, रितेश कुमार, हिरालाल तुवीद तथा आरक्षी संतोष कुमार विश्वकर्मा शामिल थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है. अधिकारियों ने बताया कि छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है.
