चतरा : मेंटनेंस के दौरान बड़ा हादसा, हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आकर लाइटमैन की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा : जिले के टंडवा-केरेडारी सीमावर्ती क्षेत्र डम्हाबागी के पास एक दर्दनाक घटना घटी जहां बिजली मेंटनेंस के दौरान करंट लगने से एक लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उदय कुमार के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उदय कुमार मेंटनेंस कार्य कर रहे थे, उसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई और वे हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब लाइन पर मेंटनेंस चल रहा था, तो बिजली सप्लाई चालू कैसे की गई? क्या विभाग ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया? घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग से मृतक के परिवार को मुआवजा देने और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें