पलामू: पाटन थाना क्षेत्र मे चार वर्ष पहले नाबालिक से यौन शोषण के मामले में पाटन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के बाद कांड के नामजद अभियुक्त दिलीप महतो फरार चल रहे था। उसके बाद कुर्की करने के उपरांत फरार दिखा कर उसके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था। शनिवार को फरार आरोपी के साले की शादी थी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पाटन पुलिस रिश्तेदार बनकर साले के घर पहुंची जहां घर के सदस्य के साथ घुल मिल गई। फिर उसकी पहचान होने के बाद मौका देख कर गिरफ्तार कर लिया गया ,जिसके बाद उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
