जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय संगठन सृजन बैठक का आयोजन अग्रणी संगठन विभाग के चेयरमैन अध्यक्षों के साथ जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद बिहार दुबे ने कहा कि सभी विभाग के चेयरमैन एवं अध्यक्षगण संगठन सृजन अभियान की बैठक प्रखंड स्तर पर आयोजित करें, इसको लेकर प्रत्येक अग्रणी संगठन विभाग के द्वारा दो-दो नुक्कड सभा का आयोजन सुनिश्चित करें, जन समस्याओं का निवारण करें और संबंधित विभाग के पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर समस्या समाधान का प्रयास करें। मजदूरों के बीच जाकर गेट मिटिंग का आयोजन करें, सभी विभाग नये लोगों को जोड़कर संगठन विस्तार करें, समयबद्ध प्रखंड कमिटी एवं मण्डल कमिटी का गठन करें, हरहाल में 12 जुन तक कमिटी का गठन कर जिला कांग्रेस कार्यालय को सूची प्रेषित करें।
बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद और उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी ने किया। जिला स्तरीय संगठन सृजन बैठक में सेवादल मुख्य संगठक अरविंद साहू, महिला सेवादल संगठक रीता शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन लखिंदर करूवा, पंचायतीराज विभाग चेयरमैन पवन कुमार बबलू, ओबीसी विभाग चेयरमैन दिबेश राज, आरटीआई विभाग चेयरमैन कमलेश कुमार, सोशल मिडिया विभाग चेयरमैन राजकुमार वर्मा, प्रतिनिधि युवा कांग्रेस राकेश साहू, एनएसयुआई प्रतिनिधि निखिल कुमार, एनएसयुआई समन्वयक रजनीश सिंह, महिला कांग्रेस समन्वयक सीताराम चौधरी, किसान विभाग समन्वयक अरुण कुमार सिंह, अल्पसंख्यक विभाग समन्वयक शफी अहमद खान, अनुसूचित जाति विभाग समन्वयक रंजीत राम मुख्य रूप से शामिल हुए।
