जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर 10 से 26 जून तक चलने वाले राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थ विरोधी विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिले में किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर मादक पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी देगा और नशा विरोधी संदेशों का प्रचार-प्रसार करेगा. इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि उसके भविष्य, परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है. इससे मानसिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जो समाज में कई प्रकार की चुनौतियों को जन्म देती हैं. उन्होने कहा यह एक सामाजिक बुराई है, जिसके विरुद्ध हमें मिलकर जन-जागरूकता फैलानी होगी. जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयासरत है, और हमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है. उपायुक्त ने आम जनता से अपील की कि वे नशामुक्त समाज की स्थापना में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं.
यह अभियान 26 जून तक चलेगा और इसका उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, युवाओं को जागरूक करना तथा नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना है. जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार, कार्यशालाएं और जनसंपर्क अभियान भी चलाए जाएंगे.
