बड़कागांव में डेकोरेशन और पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के मुख्य चौक में आज मंगलवार की दोपहर मधुबन डेकोरेशन के घर व दुकान में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि मधुबन डेकोरेशन से सटे राजेश गुप्ता और रोशन गुप्ता के दुकान तक आग की लपटें पहुंच गयी. इस अगलगी में 25 लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख होने का अनुमान लगाया गया है. घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है.मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने बड़कागांव थाना को घटना की सूचना दी. एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक के प्रयास से एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक की अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटे गई।इस भीषण आग की चपेट में आने से घर में रखे सजावट के समान और लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गये. पटाखों में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और घर का छत फट गया. आतिशबाजी वाले पटाखे आसमान में फुहारे छोड़ने लगे. इस दौरान पूरा चौक काले धुएं के साये से ढक गया.

बड़कागांव चौक पर घंटो लगा रहा जाम

इधर आग लगने के कारण बड़कागांव चौक में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पूरा बड़कागांव चौक 3 घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा. इस कारण जाम में कई स्कूली बच्चे भी घंटों फंसे रहें.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें