हजारीबाग : लोक नायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल के ओपन जेल स्थित होल्डिंग कैंप से एक दिन पूर्व फरार हुए तीन बांग्लादेशी कैदियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिर से गिरफ्तार कर लिया है। तीन में दो को गिरफ्तारी बनगांव बंगाल से हुई है जबकि एक की गिरफ्तारी धनबाद रेलवे स्टेशन से किया गया है जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। फरार हुए तीनों कैदी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और इसी आधार पर उन्हें हिरासत में रखा गया था। कैदियों की फरारी की सूचना मिलते ही हजारीबाग पुलिस हरकत में आ गई और टेक्निकल सेल की मदद से इन तीनों को गिरफ्तार किया जा सका है। पकड़े गए तीनों फरार कैदी में दो महिला और एक पुरुष शामिल है।
बताते चले कि इससे पूर्व भी यहां से विदेशी कैदी फरार हुए हैं निश्चित रूप से यह घटना ने यहां के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी की जेल प्रशासन यहां पर सुरक्षा को लेकर और क्या इंतजाम करती है।
