बोकारो : एयरटेल टावर से बैटरी चोरी का खुलासा, 112 बैटरियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो : बोकारो जिले में मोबाइल टावरों से लगातार हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए 112 बैटरियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में मोबाइल टावरों से लगातार बैटरी चोरी की सूचना मिल रही थी। बीते 2 जून को भी चास (मु०) थाना क्षेत्र के धन्डाबर स्थित एयरटेल टावर से भी बैटरी चोरी की गई थी। इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और एक अपराधी को धनबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर धनबाद स्थित कबाड़ी दुकान से चोरी की गई एयरटेल, जियो एवं बीएसएनएल के कुल 112 अदद बैटरियाँ बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 83 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी सेलेरियो कार भी बरामद की गई है।एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले एयरटेल में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। किसी कारण वश कंपनी द्वारा निकाले जानें पर नाराज होकर बदला के भावना से ग्रसित हो कर घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें