गिरिडीह: झारखण्ड के गिरिडीह में राजा रघुवंशी की तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. यहां बेगम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शौहर को रास्ते से हटाने का प्रयास किया. जानलेवा हमला किया गया परन्तु शौहर बच गया. मामला बगोदर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. इस मामले में घायल सरिया थाना इलाके के कसियाडीह निवासी इस्लाम अंसारी की पत्नी सोनिया को उसके प्रेमी सब्बीर अंसारी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक, हसुआ, मोबाइल और नगद राशि भी बरामद कर लिया गया है. इसकी पुष्टि सरिया – बगोदर के एसडीपीओ धन्यजय राम ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर की है.
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ ने बताया कि दरअसल इस्लाम साऊदी में काम करता है और उसकी पत्नी गांव में रहती है. अभी दस दिनों पहले ही इस्लाम गांव लौटा था. इस बीच 9 जून की सुबह इस्लाम की पत्नी सोनिया ने सीने में दर्द का बहाना बनाया और पति के साथ बाइक पर सवार होकर धनबाद चली गई. यहां इलाज करवाया और शाम में वापस लौटने लगी. पूर्व नियोजित साजिश के तहत धनबाद से वापस लौटने के दरमियान सोनिया अपने प्रेमी सब्बीर को लोकेशन देती रही. इस लोकेशन पर सब्बीर ने हमला की कोशिश की लेकिन नेशनल हाइवे पर सफलता नहीं मिली.
सुनसान रास्ते में कर दिया हमला
नेशनल हाइवे पर असफलता मिलने के बाद सोनिया ने अपने पति को डुमरी में रोका और खरीदारी करने का बहाना बनाकर समय गुजारती रही. रात दस बजे के बाद पति को शार्ट कट रास्ते और चलने को कहा. पति इस्लाम भी सानिया की बातों में आ गया. सुनसान रास्ते पर चलने के दौरान जब बाइक बगोदर थाना इलाके के कोल्हा गोल्गो पहुंची तो सोनिया ने शौच जाने का बहाना बनाकर वाहन को रुकवा दिया और खुद शौच के लिए चली गई. यहीं से उसने प्रेमी को खबर दी. इसके बाद मुंह पर गमछा बांधकर सब्बीर पहुंचा तथा धारदार हथियार से इस्लाम पर वार कर दिया. वह लगातार इस्लाम पर हमला कर रहा था तभी उक्त मार्ग पर दूसरे वाहन की लाइट दिखायी दी और सब्बीर भाग निकला.
हमला और लूट की बनायी कहानी
घटना के बाद सोनिया परिजनों के माध्यम से पुलिस को खबर दी की अपराधियों ने हमला कर लूट की है. मामला लूट और हमला से जुड़ा था तो तुरंत ही बगोदर के थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल बल के साथ पहुंच गए. पूरी घटना की जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार को दी. एसपी ने तुरंत ही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया.. टीम में इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, थानेदार विनय कुमार यादव के साथ कई पदाधिकारी एवं टेक्निकल टीम को शामिल किया गया. पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामले का खुलासा हो गया.
सानिया के साथ प्रेमी गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में सोनिया खातून और उसके प्रेमी सब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेजा जा रहा.
