पलामू: 11 से 13 जून 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ आज पलामू एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर DIG ने FSL टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की तकनीकी प्रशिक्षण गतिविधियाँ पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व वैज्ञानिक बनाती हैं। इस प्रतियोगिता में अव्वल दर्ज के सदस्य जो चयनित होने उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।
