रामगढ़ :सीसीएल गिद्दी ‘ए’ परियोजना में सीबीआई की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ : रामगढ़ जिले की गिद्दी ‘ए’ कोलियरी परियोजना कार्यालय में लोकल सेल में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने कार्यालय में छापेमारी कर एक सुरक्षा अधिकारी, एक कर्मचारी और लोकल सेल से जुड़े दो अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में कोयला बिक्री में अनियमितता और अवैध लेन-देन की आशंका जताई जा रही है। सीबीआई की टीम ने आरोपियों के आवासों पर भी दबिश दी, जहां से दो बड़े बैग जब्त किए गए हैं। इन बैगों में महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल उपकरण मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।पूछताछ में कुछ और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। छापेमारी के बाद कोलियरी प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जांच अभी जारी है और सीबीआई की टीम अन्य दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच कर रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें