केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की देवघर में बिगड़ी तबीयत, देर शाम हुए ठीक होने के बाद दिल्ली रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने देवघर पहुंचे जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की तबीयत बिगड़ गयी. दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री उरांव को एसिडीटी की समस्या हुई तो सर्किट हाउस में सीधे आराम करने पहुंच गये. सर्किट हाउस में ही कुछ देर बाद श्री उरांव को घबराहट व सिर में चक्कर के साथ दो बार उल्टियां हो गयीं. इस दौरान उन्हें सांस लेने भी तकलीफ हुई. इसकी सूचना मिलने पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी, डीएस डॉ प्रभात रंजन सहित सदर अस्पताल व देवघर एम्स से डॉक्टरों की टीम सर्किट हाउस पहुंची. डॉक्टरों की जांच में मंत्री श्री उरांव का शुगर लेवल- 355 (रेंडम), ऑक्सीजन लेबल 88, बुखार- 101.5, ब्लड प्रेशर -170/ 90 पाया गया. डॉक्टरों की सलाह पर मंत्री को करीब एक घंटे तक ऑक्सीजन लगाया गया व एम्स में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस भी मंगवा ली गयी. इस बीच मंत्रीजी का इसीजी भी किया गया. इसीजी में उम्र के अनुसार मामूली में इफैक्ट पाया गया. हर आधे घंटे में मंत्री की जांच होती रही, जिसमें सुधार होता गया. करीब एक घंटे तक ऑक्सीजन लगाये जाने के बाद ऑक्सीजन लेबल बढ़कर 94 हो गया.  शाम पांच बजे तक जब डॉक्टरों ने अंतिम चेकअप किया तो केंद्रीय मंत्री श्री उरांव की स्थिति में सुधार पाया गया. शुगल लेबल व ब्लड प्रेशर कम हो गया. मंत्री ने भी खुद को बेहर बताया व लोगों से मिलना शुरू किया. पूरे पांच घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी व सलाह पर मंत्री शाम की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें