जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय के निकट स्कूटी ,बाइक और कार के बीच जोरदार भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया,जहाँ घटना में स्कूटी सवार घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर देखते ही देखते हो दोनों पक्षों के बीच जोरदार हंगामा हो गया ,जानकारी मिलते ही कदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास कराया गया, फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
