रामगढ़ :रामगढ़ के मुरी रोड गोला थाना क्षेत्र के डभातु गाँव मे सडक ख़राब होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है , जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बरसात का पानी गड्डे मे जमा होने से सवारियों से भरी ऑटो गड्ढे में पलट गई , जिससे ऑटो मे सवार लोग घायल हो गए ,जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकला गया।
