रामगढ़: कानपुर उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध धाम करौली धाम के श्री करौली शंकर महादेव जी महाराज बुधवार को रजरप्पा के सिद्ध पीठ मां छिन्न मस्तिके मंदिर पहुंचे ,यहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की और मंगला आरती में शामिल हुए। सुबह 4:00 बजे उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान धनबाद के भारतीय जनता पार्टी के सांसद ढुल्लू महतो भी उनके साथ थे । श्री करौली शंकर महादेव जी महाराज ने पूजा अर्चना के बाद देश और विश्व के सुख समृद्धि शांति की कामना की ।।
