रामगढ़:  लगातार तीन दिनों से हो रही मानसून की बारिश से लोग त्राहिमाम। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़: लगातार तीन दिनों से हो रही मानसून की बारिश के कारण पतरातु के शहीद भगत सिंह चौक से लेकर जयनगर , मेंन रोड पतरातु,स्टेशन रोड ,पतरातु ब्लॉक जाने वाली सड़क पर जिधर नजर पड़ती है चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है। सड़क की नालीयो का बरसाती पानी से ओवरफ्लो होने से सड़क जल मग्न दिख रहा है। वही लगातार वर्षा के कारण कई घरों, दुकानों में भी पूरी तरह से पानी घुस चुका है ।

पतरातू जयनगर रेलवे अंडरग्राउंड पासिंग जो कुम्हार टोली से सौदा तक जोड़ता है पूरी तरह से बरसात के पानी में लबालब भरा हुआ दिख रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस पानी में बच्चे नहाते हुए दिख रहे हैं । मानसून की तीन दिनों की बरसात से नलकारी नदी, दामोदर नदी अपनी उफान पर है। पतरातू दामोदर नदी का जल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, बारिश से दामोदर में उफान आ गया है, दामोदर नदी में लगे सारे पंप खोल दिए गए क्योंकि जल पंप से ऊपर होकर बह रहा है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें