गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ संस्थान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में 11वी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने संस्थान प्रांगण में ही योग कर दिन की शुरुआत की। इस आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग से साईं सौरव जी और सुषमा जी शामिल हुई, जिनका स्वागत संस्थान की अजीत कुमार कुमार महतो ने किया । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अजीत महतो रहे। आर्ट ऑफ लिविंग से साईं सौरभ जी और सुषमा जी, समन्वयक मृण्मय क्र. महतो, सहोगी कर्मचारी अजीत सर, लक्ष्मण, नकुल, शर्मिष्ठा, बिनय, निरंजन, सुमंत, अर्पणा, एन शिव, अभिषेक और आरडीटीटीईसी में एनटीटीएफ के छात्र भी उपस्थित रहे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें