पलामू: छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंहा को एक गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में इम्पोटेन्ट शराब की रेपर का नाम इस्तेमाल कर नकली शराब का भंडारण कर उसे बेचने का काम किया जा रहा हैं ,इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्होकला में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब और स्टीकर, ढक्कन समेत अन्य सामग्री बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने राजेश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके घर से इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, स्टीरलिंग रिजर्व और रॉयल गोल्ड अप जैसे ब्रांड के नाम पर तैयार की गई करीब 2,000 से अधिक बोतलें, नकली स्टीकर की 11 लरी, ढक्कन के 3000 से अधिक पीस और 200 खाली बोतलें बरामद की गईं। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में कई अन्य तस्करों के नाम उजागर किए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
