बिहार : मधेपुरा जिला के फुलौत थाना मे पदस्थापित 55 वर्षीय हावलदार ओकील सिंह ने अपने सरकारी पिस्टल से सिर मे गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। इधर घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलौत सहायक थाना में पदस्थापित 55 वर्षीय हवलदार वकील सिंह ने अपने सरकारी पिस्टल से सर मे गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक हावलदार का गृह जिला छपरा थाना मसरक निवासी है 6 माह पूर्व फुलौत थाना मे पदस्थापित हुए थे लेकिन बीते देर रात अपने आप क़ो गोली मार कर आत्मा हत्या कर लिया है हालांकि घटना स्थल पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार और एएसपी प्रवेन्द्र भारती पहुँच कर मामले की जांच मे जुटे हुए है। वहीं फॉरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच कर तहकीकात कर रही है ।बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी इस मामले मे कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं । जांच के बाद हीं मामले का कुछ खुलासा हो पाएगा आखिर कैसे हुई हावलदार की मौत।
