जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित स्कूल में सहायक सचिव सह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने योग करके योग दिवस मनाया गया। इस दौरान पतंजलि की योग गुरु हेमा सिंह, तनुश्री दत्ता, रोमा दे एवं संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से सैकड़ो स्कूली बच्चों के बीच कई सारे योग और अभ्यास किया गया।
इस दौरान प्राचार्या कृष्णा पांडे एवं इंचार्ज सरोज ने योग करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया । योग गुरु ने कहा कि योग करने से शरीर को निरोग रखने में और तनाव दूर करने के साथ मन को शांत और एकाग्र करने में सहायक होती है।
योग वही संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने कहा की हर लोगों को अपने दिनचर्या में योग को शामिल करते हुए खुद को स्वस्थ और फिट बनाने की बात कही। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका अभीवंदना सुमन, हेमा सिंह, तनुश्री दत्ता, रोमा दे, रोशनी, रिया दास उपस्थित थे।
