बांसतला/पश्चिम बंगाल: ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत, वन विभाग पर सवाल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांसतला/पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के बांसतला से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथी की मौत हो गयी है।मृतक हाथियों में एक वयस्क और दो बच्चा हाथी शामिल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा कि घाटशिला के चाकुलिया वन क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बांसतला रेलवे स्टेशन के पास बीती रात रेलवे लाइन पार करते समय तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के अनुसार, सात हाथियों का एक झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान एक ट्रेन आ गई और यह बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद झाड़ग्राम वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और हाथियों के शवों को हटाना शुरू किया. इस बीच, चार हाथी मृत हाथियों के पास फंस गए।ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत की घटना सेे अफरा-तफरी मच गई ।जिससे खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड पर ट्रेन सुबह तक पूरी तरह से बाधित रही।जहां सुबह 07:30 तक रेस्क्यू कार्य पूरा करने के बाद फिर से रेल का परिचालन सामान्य कर दिया गया। इस घटना पर रेलवे के खड़गपुर मंडल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें